सुखपुरा पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल में बाल मेला, बच्चों ने लगाए आकर्षक स्टॉल
विद्यालय के प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर विद्यालय हर वर्ष बाल मेले का आयोजन करता है, जिससे बच्चों में रचनात्मकता और सहभागिता की भावना बढ़ती है।
मेले में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक व्यंजनों के स्टॉल लगाए थे। बच्चों द्वारा तैयार किए गए पकवानों की खुशबू से पूरा परिसर महक उठा। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने जमकर खरीददारी की और मेले का खूब आनंद उठाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल कृष्णकांत यादव, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों की खुशी और उमंग से वातावरण उल्लासपूर्ण बना रहा।



0 Comments