AHT थाना ने निकाली जागरूकता रैली

AHT थाना ने निकाली जागरूकता रैली


रेलवे स्टेशन से बाल सुरक्षा की हुंकार, AHT थाना ने निकाली जागरूकता रैली


बलिया


जनपद बलिया में बाल अपराधों के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गुरुवार को रेलवे स्टेशन परिसर से भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी AHT नरेश कुमार मलिक के नेतृत्व में आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, बाल शोषण तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लोगों को सजग करना रहा।

रैली के दौरान थाना AHT टीम के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर निरीक्षक अनवर अली, उप निरीक्षक भैयालाल यादव, उप निरीक्षक रामसुधार यादव, कांस्टेबल संतोष कुमार सरोज एवं बाल कल्याण समिति (CWC) के सदस्य श्री अज़हर अली ने संयुक्त रूप से लोगों को जागरूक किया। अधिकारियों ने आमजन को बताया कि बाल विवाह, बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी व अनैतिक देह व्यापार जैसी घटनाएं समाज के लिए गंभीर खतरा हैं, जिन्हें जनसहयोग से ही रोका जा सकता है।

इस अवसर पर मिशन शक्ति अभियान और नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया। रैली के दौरान लोगों को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1076, 1098, 102, 108 तथा साइबर अपराध से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई, ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त की जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम और बाल श्रम निषेध कानून जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान बनाए गए हैं। इन कानूनों की जानकारी समाज के प्रत्येक व्यक्ति को होना आवश्यक है, जिससे भविष्य की पीढ़ी सुरक्षित रह सके।

अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी बाल विवाह, बाल मजदूरी या मानव तस्करी जैसी घटनाएं दिखाई दें तो तत्काल पुलिस या संबंधित हेल्पलाइन पर सूचना दें। इस जागरूकता रैली के माध्यम से जनमानस को यह संदेश दिया गया कि सुरक्षित बचपन ही सुरक्षित भविष्य की नींव है।

Post a Comment

0 Comments