ब्रह्मचारी महान संत रामाधार दास की प्रतिमा का भव्य अनावरण
सुखपुरा (बलिया)।
ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के पूरब दिशा में स्थित पोखरी के मठिया पर गुरुवार को बाल ब्रह्मचारी महान संत रामाधार दास की प्रतिमा का भव्य अनावरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अयोध्या के संत आचार्य सुरेशा नन्द जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक हवन और पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापना की। यजमान के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह रहे, जबकि मुख्य अतिथि मलप निवासी शीला सिंह (पत्नी सच्चिदानंद सिंह) ने मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
यजमान श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि बाल ब्रह्मचारी संत रामाधार दास 1962 में ब्रह्मलीन हो गए थे और उन्हें इसी स्थान पर समाधि दी गई थी। अब बीकानेर से मूर्ति बनवाकर मंदिर परिसर में स्थापित की गई है। कार्यक्रम में श्याम नारायण सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह, वृजनाथ सिंह, अशोक सिंह, सुभाष सिंह, राजेश सिंह, अरविंद कुमार सिंह रान्धा, भोला सिंह (ब्लॉक प्रमुख बेरुआरबारी), राजन सिंह, अजय सिंह एडवोकेट, अंजय गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण रहा। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रतिमा स्थापना के पश्चात मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं ने रामाधार दास जी की शिक्षाओं और जीवन से प्रेरणा लेने की अपार भावना व्यक्त की। भंडारे में लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया, जिसने पूरे समुदाय में भाईचारे और सामूहिक सौहार्द की भावना को प्रबल किया।
इस प्रकार यह कार्यक्रम संत रामाधार दास के प्रति श्रद्धा और उनके योगदान को सम्मान देने के लिए यादगार अवसर साबित हुआ।



0 Comments