गैस सिलिंडर चोरी का खुलासा, पुलिस टीम को किया गया सम्मानित

 

गैस सिलिंडर चोरी का खुलासा, पुलिस टीम को किया गया सम्मानित

सिकंदरपुर (बलिया)।





 थाना क्षेत्र में हुई गैस सिलिंडर चोरी की घटना का खुलासा करने में जुटी सिकंदरपुर पुलिस टीम ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से मामले का पर्दाफाश कर लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा गया। गैस एजेंसी संचालक ने पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों सिकंदरपुर क्षेत्र में एक गैस एजेंसी से कई गैस सिलिंडर चोरी हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हो गई। क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक, कांस्टेबल आयुष सिंह, रवि शंकर पटेल, कृष्ण कुमार पटेल और शिवम राय ने अथक प्रयास कर कम समय में ही चोरी का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ते हुए चोरी किए गए गैस सिलिंडरों को बरामद कर लिया।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और जनता के सहयोग से हुए खुलासे के बाद गैस एजेंसी संचालक ने शुक्रवार को थाना परिसर पहुंचकर पुलिस टीम को सम्मानित किया। संचालक ने कहा कि पुलिस ने जिस निष्ठा और तत्परता के साथ कार्य किया है, उससे आम जनता का विश्वास और भी मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि सिकंदरपुर पुलिस की यह टीम अपराध और अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर एजेंसी संचालक द्वारा कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक, कांस्टेबल आयुष सिंह, रवि शंकर पटेल, कृष्ण कुमार पटेल और शिवम राय को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में कौशल कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, अशोक राजभर, आशुतोष पाठक सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पुलिस टीम के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के सहयोग से ही समाज में शांति और सुरक्षा कायम रह सकती है।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे ईमानदार और कर्मठ पुलिस अधिकारी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। पुलिस द्वारा की गई इस सराहनीय पहल से न केवल अपराधियों में भय का माहौल बनेगा बल्कि जनता में सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी।

Post a Comment

0 Comments