इलाज के दौरान मौत
सुखपुरा /बलिया
क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान कमलेश सिंह के 12 वर्षीय पुत्र अंकुर रमण सिंह की मौत इलाज के दौरान बुधवार को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में हो गई। बीस अक्टूबर को अंकुर हरिपुर नहर के रास्ते से साइकिल से अपने घर लौट रहा था, तभी पीछे से आ रही एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया था। करीब एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद बुधवार को उसने अंतिम सांस ली।
अंकुर भोजपुर स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा सातवीं का छात्र था। पढ़ाई में होनहार और व्यवहार में सरल स्वभाव के कारण वह सभी का प्रिय था। क्रिकेट खेलने का उसमें खास जुनून था और वह अपने गांव की बाल टीम में सक्रिय खिलाड़ी था। उसकी असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घर में मातम पसरा हुआ है, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता कमलेश सिंह बदहवास की स्थिति में हैं। ग्रामीणों की आंखें नम हैं और हर कोई इस दर्दनाक घटना से व्यथित है। लोग परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं। गांव के आंगन में पसरा सन्नाटा सभी को गहरा आघात पहुंचा रहा है।

0 Comments