बारिश से बर्बाद फसलों की प्रतिपूर्ति दे सरकार – राजधारी।

 बारिश से बर्बाद फसलों की प्रतिपूर्ति दे सरकार – राजधारी। 


सिकन्दरपुर बलिया 


 चक्रवाती बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में पककर तैयार धान की फसल बिछ गई है, जबकि कटे हुए धान के ढेर पानी में भीगकर सड़ने लगे हैं। किसान न तो फसल निकाल पा रहे हैं, न सुखाने का अवसर मिल रहा है।
पूर्व मंत्री राजधारी ने कहा कि किसानों ने बड़ी मेहनत और लागत लगाकर धान की फसल तैयार की थी, लेकिन अचानक हुई बारिश और तूफान ने सब बर्बाद कर दिया। खेतों में जलभराव से रबी की बुआई भी विलंबित होगी। भाटी, सडवापुर, नवानगर, कटघरा, बंसीबाजार, तेंदुआ, बनहरा, बालूपुर, लीलकर व सीसोटार समेत कई गांवों में किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं।
राजधारी ने सरकार से मांग की कि प्रभावित किसानों का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा और राहत राशि तत्काल प्रदान की जाए। वहीं आरएलडी जिलाध्यक्ष शौरभ कुमार राय ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, अतः किसानों को बर्बाद फसल का उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments