सरदार पटेल जयंती पर शपथ ग्रहण व जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

 

सरदार पटेल जयंती पर शपथ ग्रहण व जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

सुखपुरा (बलिया)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज दिनांक 31 अक्तूबर 2025 को जिले भर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एक विशेष जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विश्वविद्यालय के कुल सचिव एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री सुधीर सिंह ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसरगण, अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को भारत के नए कानूनों के विषय में जागरूक करना था। वक्ताओं ने विस्तार से नए दंड संहिता, न्याय संहिता और साक्ष्य संहिता में किए गए सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नए कानूनों का उद्देश्य न्याय प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, त्वरित एवं पीड़ित केंद्रित बनाना है। छात्रों से अपील की गई कि वे कानून के प्रावधानों को समझें और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाएं, ताकि एक सशक्त और जिम्मेदार नागरिक समाज का निर्माण हो सके।


इसी क्रम में थाना सुखपुरा पर भी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह में सभी ने एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। अधिकारियों ने कहा कि सरदार पटेल के जीवन से हमें संगठन, समर्पण और देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि आज देश को एकजुट रखने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए उनके विचार अत्यंत प्रासंगिक हैं।


कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके राष्ट्रनिर्माण में योगदान को नमन किया। साथ ही यह संकल्प लिया गया कि “रन फॉर यूनिटी” और जनजागरूकता जैसे अभियानों के माध्यम से देश की एकता, अखंडता और कानून के प्रति सम्मान का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments