गैस सिलिंडर चोरी का आरोपी गोली लगने से घायल


सिकंदरपुर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गैस सिलिंडर चोरी का आरोपी गोली लगने से घायल

चेकिंग के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पकड़ा गया कुख्यात अपराधी समीम कुरैशी


बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकंदरपुर पुलिस को गुरुवार तड़के बड़ी सफलता मिली। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें कुख्यात सिलिंडर चोर समीम कुरैशी उर्फ सोनू पुलिस की गोली से घायल हो गया।

घटना गुरुवार की सुबह खरीद से नदी की ओर जाने वाले मार्ग की है, जहाँ थाना प्रभारी सिकंदरपुर अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय एक काली रंग की बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। भागते समय वह फिसलकर गिर पड़ा और खुद को घिरता देख तमंचे से पुलिस पर फायर झोंक दिया

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके पर ही पुलिसकर्मियों ने उसे काबू में कर लिया और तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया। पूछताछ में उसकी पहचान समीम कुरैशी उर्फ सोनू (उम्र 23 वर्ष), पुत्र कुरैशी, निवासी ग्राम भरतपुर, थाना सुखपुरा, जनपद बलिया के रूप में हुई।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ 22/23 अगस्त तथा 6/7 अक्टूबर 2025 की रात करमौता HP गैस एजेंसी से कुल 24 गैस सिलिंडर चोरी किए थे। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा काली रंग की बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

इस मुठभेड़ की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लोगों को शांत कराया और स्थिति पर नियंत्रण पाया।

एसपी ओमवीर सिंह ने सिकंदरपुर पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “बलिया में अपराध और अपराधी अब बख्शे नहीं जाएंगे।”

इस सफलता से सिकंदरपुर पुलिस का मनोबल बढ़ा है और क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

Post a Comment

0 Comments