अपायल में प्रदेश स्तरीय दंगल का रोमांच, गूँजे जयकारे — बराबरी पर रहा भारत केसरी मुकाबला
सुखपुरा/बलिया
क्षेत्र के अपायल गांव में धार्मिक आस्था और खेल के उत्साह का संगम देखने को मिला। हनुमान जी के भव्य पूजन-अर्चन एवं आकर्षक झांकी निकालने के बाद मंदिर प्रांगण में प्रदेश स्तरीय दंगल का शानदार आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने शिरकत की और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
दंगल में प्रदेश भर के नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। वाराणसी के विष्णु ने बलिया के मंटू को पटखनी दी, जबकि बलिया के प्रविण ने वाराणसी के रीतेश को हराकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। वहीं मऊ के रोशन ने जौनपुर के करन को पछाड़ा और मऊ के ही अनिलेश ने जौनपुर के प्रदीप को परास्त कर खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा भारत केसरी आशीष सिंह और गाजियाबाद के शक्ती यादव के बीच। दोनों दिग्गजों ने जोरदार दांव-पेच दिखाए, पर मुकाबला बराबरी पर छूटा। निर्णायकों ने दोनों को पचास-पचास हजार रुपये देकर सम्मानित किया।
बताते चलें कि स्वर्गीय भलई राम हकीम ने वर्षों पूर्व हनुमान जी के पूजन के उपरांत इस दंगल परंपरा की शुरुआत की थी, जो आज भी पूरे वैभव के साथ जारी है। अपायल का यह ऐतिहासिक दंगल न केवल खिलाड़ियों के कौशल का प्रदर्शन है, बल्कि ग्रामीण एकता और परंपरा का प्रतीक बन गया है।


0 Comments