सिकंदरपुर पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन

 

सिकंदरपुर पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन

सिकंदरपुर (बलिया)। 


 पुलिस अधीक्षक बलिया के कुशल निर्देशन में शुक्रवार को थाना सिकंदरपुर की साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा बालखंडी नाथ इंटर कॉलेज, सिसोटर में एक विशेष साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टीम प्रभारी उपनिरीक्षक प्रशांत दुबे, मुख्य आरक्षी ज्वाला प्रसाद, आरक्षी पंकज कुमार तथा महिला आरक्षी कीर्ति यादव उपस्थित रहे।



कार्यक्रम में टीम द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। वक्ताओं ने बताया कि आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, फेक लिंक, फर्जी कॉल, ओटीपी शेयरिंग और सोशल मीडिया के माध्यम से किए जाने वाले अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहना आवश्यक है।

टीम ने विद्यार्थियों को समझाया कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें, किसी भी तरह की व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा न करें तथा अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल का जवाब बिल्कुल न दें। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी सूचना दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।

अभियान के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और साइबर सुरक्षा से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनका टीम ने सरल शब्दों में समाधान दिया। अध्यापकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान विद्यार्थियों में डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी हैं।

Post a Comment

0 Comments