शेखपुर कांटा पर ई-रिक्शा सवारों से लूट
स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुर कांटा पर गुरुवार की रात आधा दर्जन बदमाशों ने एक साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए ई-रिक्शा सवारों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया तथा दस हजार रुपये नकद लूट लिए। घटना में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत पुरूषोत्तम पट्टी के गमहारी टोला निवासी अजय राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर गुरुवार को सिकन्दरपुर से नया ई-रिक्शा खरीदकर अपने पुत्र राजू राजभर और गांव के ही झाँमलाल राजभर के साथ घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मनियर मार्ग स्थित शेखपुर कांटा के समीप पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
पीड़ित अजय राजभर ने बताया कि बदमाशों ने मारपीट कर उनके दस हजार रुपये छीन लिए और ई-रिक्शा छीनने की कोशिश की। मगर उसके पुत्र राजू ने साहस दिखाते हुए ई-रिक्शा लेकर गांव की ओर भाग निकला। इससे नाराज बदमाशों ने अजय को बेरहमी से पीट डाला, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसी बीच खरीद गांव का एक युवक मौके पर पहुंचा, जिसने अजय को होश में लाकर उनके घर पहुंचाया।
घटना की सूचना पाकर क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि शेखपुर कांटा के आसपास अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बदमाशों की तलाश जारी है।



0 Comments