यश पब्लिक स्कूल देवकली में बच्चों ने बिखेरा हुनर

 यश पब्लिक स्कूल देवकली में बच्चों ने बिखेरा हुनर

दीपावली उत्सव में झूमे अभिभावक — यश पब्लिक स्कूल देवकली में बच्चों ने बिखेरा हुनर
सुखपुरा (बलिया)।



हर साल की तरह इस वर्ष भी देवकली गांव स्थित यश पब्लिक स्कूल में दीपावली उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे उपस्थित अभिभावक झूम उठे।

कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी डुलडुल एवं प्रबंधक बी.एन. राय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यार्थियों ने सबसे पहले मनमोहक गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात प्रदूषण नियंत्रण पर नाटक, लव-कुश नाटक तथा आकर्षक डांडिया नृत्य सहित कई कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर जीके ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। गोल्ड मेडलिस्ट अदिति श्रीवास्तव एवं कक्षा चार की छात्रा राजवीर सिंह को परीक्षा हेतु चयनित किया गया। विजेता विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी नेहा राय एवं अभिषेक उपाध्याय ने संभाली। मौके पर अध्यापिकाएं प्रिया सिंह, प्राची सिंह, आयुषी उपाध्याय, नेहा राय, सुग्रीव राजू राय, व्यास जी समेत दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।
अंत में सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रदर्शन स्कूल के डायरेक्टर बी.एन. राय द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments