पुलिस को बड़ी सफलता

 पुलिस को बड़ी सफलता, ₹50,000 का इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

बलिया 

पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसओजी टीम बलिया, थाना उभांव तथा थाना भीमपुरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या और लूट जैसी गंभीर वारदातों में शामिल ₹50,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी किसी नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में सक्रिय है। सूचना के आधार पर एसओजी और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देखते ही बदमाश ने बचने के प्रयास में फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद बदमाश को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक अवैध असलहा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस एवं लूट से संबंधित कुछ वस्तुएं बरामद की गईं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी पर हत्या, लूट, चोरी और अवैध असलहा रखने जैसे कई गंभीर आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने साहस और सतर्कता का परिचय देते हुए इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने एसओजी और थाना उभांव व भीमपुरा पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की।एसपी ने कहा कि बलिया पुलिस जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है। जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।


Post a Comment

0 Comments