पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
थाना क्षेत्र के ग्राम हरिपुर (लाला के छपरा) में बुधवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही तीन लोगों ने अमित राजभर पुत्र उदय राजभर (उम्र करीब 28 वर्ष) पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में अमित को पेट, सिर और हाथ में गहरी चोटें आईं। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल बलिया पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पीड़ित की पत्नी शोभा देवी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, बुधवार रात लगभग आठ बजे प्रवीण राजभर उर्फ गोलू राजभर, नितेश राजभर उर्फ संदीप राजभर (पुत्रगण शिवानंद राजभर) तथा शिवानंद राजभर पुत्र स्व. श्रीराम राजभर ने उनके पति पर गाली-गलौज करते हुए टांगी व चाकू से कई वार किए। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
शोभा देवी ने आरोप लगाया कि ये लोग ‘गोल गिरोह’ नामक गैंग भी चलाते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने बताया कि एक माह पूर्व भी इन दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें आरोपियों को शांति भंग में निरुद्ध किया गया था। इसके बावजूद उन्होंने चाकूबाजी की इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।


0 Comments