एंटी रोमियो अभियान के तहत युवकों से की गई पूछताछ

एंटी रोमियो अभियान के तहत युवकों से की गई पूछताछ

चितबड़ागांव।



मंगलवार को एंटी रोमियो अभियान के तहत थाना चितबड़ागांव पुलिस द्वारा कस्बा क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान SI  दिलीप राय, WC सरिता, C कुलदीप कुमार तथा PRD मीना की टीम द्वारा स्कूल, कॉलेज, चौराहों तथा कस्बा चितबड़ागांव बाजार, रामसाला और लक्ष्मी पूजा पंडालों के आसपास अनावश्यक रूप से घूमने वाले नवयुवकों से पूछताछ की गई।

पुलिस टीम ने सभी को चेतावनी पत्र प्राप्त कराते हुए सख्त हिदायत दी कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभियान का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना रहा।


Post a Comment

0 Comments