एंटी रोमियो अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई
चितबड़ागांव (बलिया)। आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को थाना चितबड़ागांव क्षेत्र में एंटी रोमियो अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक श्री नागेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल प्रिया सिंह तथा पीआरडी जवान सुनीता ने क्षेत्र के प्रमुख विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं बाजार चौराहों के आसपास गश्त कर संदिग्ध रूप से घूमने वाले नवयुवकों की जांच की।
टीम ने मौके पर मौजूद युवकों से पूछताछ की तथा जिनकी गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गईं, उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए चेतावनी पत्र भरवाया गया और भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस टीम ने छात्राओं एवं आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस ने कहा कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और महिला सुरक्षा के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



0 Comments