मीना बाजार का शुभारंभ
सुखपुरा (बलिया)।
कस्बे के मां भगवती मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष विजयदशमी के अवसर पर आयोजित मेले (मीना बाजार) का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्रीमती केतकी सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती सिंह एवं पूर्व प्रधान श्रीमती ऊर्मिला सिंह ने आयोजक मंडल द्वारा आयोजित भव्य जागरण कार्यक्रम में शामिल होकर जनपद एवं आसपास के जनपदों से आए भजन गायकों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया। साथ ही मुख्य अतिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का भी आयोजक मंडल ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
जागरण कार्यक्रम में जनपद के उभरते लोकगायक आशुतोष यादव ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। वहीं लोकगायिका ज्योति उजाला के मधुर गीतों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरे कार्यक्रम का माहौल भक्तिमय बना रहा और श्रद्धालु देर रात तक भक्ति रस का आनंद उठाते रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजनाथ सिंह, हरेन्द्र सिंह, मेला समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, ऋषिकेश सिंह, नितेष सिंह, ममता सिंह, रेखा सिंह, निक्की सिंह, समरेंद्र सिंह, बाबू सिंह, अशोक उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन की सफलता में आयोजक मंडल के सदस्यों संतोष पांडेय, शांता सिंह, पियूष सिंह, दीपक शुक्ला, हलचल सिंह, मेराज अहमद आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस भव्य आयोजन ने पूरे कस्बे के वातावरण को धार्मिक रंग में रंग दिया।


0 Comments