मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पानी पर तैरता हुआ दिखाई पड़ा
सुखपुरा थाना क्षेत्र के बलिया–सिकंदरपुर मार्ग (एनएच-727) पर स्थित करनई वाटर पार्क के पास पुलिया में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पानी पर तैरता हुआ दिखाई पड़ा। घटना की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और उसकी पहचान करनई गांव निवासी धन जी राजभर (52) के रूप में की। मृतक के पुत्र कौशिक कुमार राजभर ने तहरीर में बताया कि उसके पिता सुबह करीब चार बजे टहलने के लिए घर से निकले थे। करनई पुलिया पर बैठने के दौरान अचानक वे नीचे गिर गए, जिससे उनके सिर पर चोटें आईं और पानी अधिक होने के कारण डूबकर उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार धन जी राजभर लंबे समय से अत्यधिक शराब का सेवन करते थे और पिछले कुछ दिनों से लगातार नशे में देखे जा रहे थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि नशे की हालत में उनका संतुलन बिगड़ने से वे पुलिया से नीचे जा गिरे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

0 Comments