पुलिस विभाग में शोक की लहर

 दुबहर थाने पर तैनात कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल के असामयिक निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर 



बलिया : दुबहर थाने पर तैनात कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल के असामयिक निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। मूल रूप से प्रतापगढ़ जनपद निवासी अभय प्रताप पटेल वर्ष 2021 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। मिलनसार और व्यवहार कुशल स्वभाव के धनी होने के कारण वे हर किसी से जल्द ही आत्मीय संबंध बना लेते थे। कुछ ही दिन पहले उनकी पोस्टिंग कोतवाली क्षेत्र के ओक्टेनगंज चौकी से दुबहर थाने पर हुई थी। पांच दिन की छुट्टी बिताने के बाद वे ड्यूटी पर लौटे थे, तभी अचानक तबीयत बिगड़ गई।

जानकारी के अनुसार वे टाइफाइड से पीड़ित थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। इस दुःखद घटना से विभागीय साथियों के साथ-साथ ग्रामीणों और परिचितों में भी गहरा शोक व्याप्त है।

सबसे बड़ी विडंबना यह रही कि कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल की शादी मात्र एक माह बाद ही होने वाली थी। विवाह की तैयारियों में जुटा परिवार अचानक इस हादसे से टूट गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन प्रतापगढ़ से बलिया के लिए रवाना हो गए। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव-घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार ने भी कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। विभाग की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्राप्त हो।

यह असामयिक निधन न केवल पुलिस विभाग बल्कि उनके परिवार और परिचितों के लिए अपूरणीय क्षति है।

Post a Comment

0 Comments