मक्का-मदीना की पवित्र यात्रा पर रवाना हुए संजय भाई व परिजन
अल्लाह पाक उनकी हाज़िरी कबूल फरमाए — शुभचिंतक
सिकंदरपुर, बलिया संवाददाता।
आज सिकंदरपुर क्षेत्र से जनाब शैख अहमद अली ‘संजय भाई’ अपनी शरीके-हयात मोहतरमा सायरा बानो, जनाब मुहम्मद अली साहब तथा जनाब मास्टर नज़रूल बारी के साथ उमरा अदा करने के लिए मक्का और मदीना की पवित्र यात्रा पर रवाना हुए।
इस मौके पर क्षेत्रवासियों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें मुबारकबाद दी और उनके सफर को आसान बनाने के लिए दुआ की। लोगों ने कहा कि “अल्लाह पाक उनकी हाजिरी अपनी बारगाह में कबूल करे और उनका यह सफर-ए-इबादत आसानी से मुकम्मल हो।”
सफर की जानकारी मिलते ही स्थानीय समाज में खुशी का माहौल देखा गया। लोगों ने यह दुआ भी की कि जैसे अल्लाह ने उन्हें यह इज़्ज़त बख़्शी है, वैसे ही हम सबको भी मक्का-मदीना की जियारत का मौका अता हो।


0 Comments