कस्बे में पैदल गश्त
सिकंदरपुर से विस्तृत समाचार
आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जगाने के उद्देश्य से सिकंदरपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक ने पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गश्त किया। यह गश्त मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों से होकर निकाली गई। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।
थानाध्यक्ष और क्राइम इंस्पेक्टर ने बताया कि त्योहारों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक तत्वों को कानून तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई और लोगों को आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
उन्होंने कहा कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पैदल गश्त से न केवल लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत हुआ, बल्कि व्यापारियों और आमजन ने भी पुलिस की इस सक्रियता का स्वागत किया।


0 Comments