सुखपुरा में शराब की दुकान से हजारों की चोरी
सुखपुरा (बलिया)।
ब्लॉक मुख्यालय के स्थानीय चट्टी पर स्थित कंपोजिट अंग्रेजी व ठंडी वियर की दुकान में सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर पिछवाड़े से रोशनदान के रास्ते दुकान के अंदर घुसे और वहां से तीन पेटी शराब व करीब अस्सी हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह तब हुई जब सेल्स मैन ने दुकान खोली। अंदर बिखरे सामान को देखकर उसने तुरंत दुकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सुधीर सिंह व चौकी इंचार्ज सूरज कुमार मधेशिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जांच शुरू की।
शराब ठेकेदार प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह एवं सेल्स मैन बृजेश यादव, मनोज यादव व राजेश यादव ने बताया कि सुबह दुकान खोलते ही चोरी का पता चला। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया है।



0 Comments