पीस कमेटी की बैठक संपन्न
पकड़ी थाने पर दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
बलिया
आगामी दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पकड़ी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष लालमणि सरोज ने की। बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष, पदाधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि पकड़ी थाना क्षेत्र में कुल 18 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिनमें 16 अस्थाई तथा 2 स्थाई पंडाल शामिल हैं। समितियों के अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को खुलकर रखा। कुछ गांवों में बिजली, पानी और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को सामने लाया गया। इन सभी बिंदुओं पर थानाध्यक्ष ने गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल समाधान कराने का आश्वासन दिया।
थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपील की कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति और आपसी भाईचारे को बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने बताया कि सभी जगहों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी और सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।
बैठक में अवधेश कुमार वर्मा, अतुल कुमार वर्मा, चिन्टू सिंह, सुनील शर्मा, अच्छे लाल राजभर, खंड प्रताप सिंह सहित कई सम्मानित लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया और संकल्प लिया कि दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जाएगा।
यह बैठक सामाजिक सौहार्द और प्रशासनिक समन्वय की एक अहम कड़ी साबित हुई।


0 Comments