गणमान्य लोगों की उपस्थिति में समिति का गठन
सुखपुरा (बलिया)।
क्षेत्र के बहुप्रतिष्ठित दशहरा मेले के भव्य आयोजन की तैयारियां इस वर्ष विशेष रूप से की जा रही हैं। माँ भगवती प्रांगण में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं स्थानीय ग्रामसभाओं के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में समिति का गठन किया गया। बैठक में इस बात पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों एवं आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही व्यापारियों और दुकानदारों को भी हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
ज्ञात हो कि माँ भगवती प्रांगण में पूर्व वर्षों में भव्य मेले का आयोजन होता रहा है, किंतु कुछ समय से यह परंपरा लगभग बंद सी हो गई थी। अब क्षेत्रीय युवाओं और गणमान्य लोगों ने इसे पुनः जीवंत करने का संकल्प लिया है। समिति गठन के दौरान सर्वसम्मति से प्रमोद सिंह बुचू को अध्यक्ष चुना गया। उपस्थित लोगों ने मेले की भव्यता बढ़ाने और इसे सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में वक्ताओं के रूप में बृजनाथ सिंह, राहुल सिंह, समरेंद्र सिंह, अंजय गुप्ता, लाल बचन प्रसाद, अजय राय, शांता सिंह, राजू वारसी, बसंत सिंह, ऋषिकेश सिंह जिन्जी, भूपेंद्र सिंह, रांधा सिंह, रोहित सिंह और मिंटू सिंह आदि ने अपने विचार रखे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में हलचल सिंह, राजेश सिंह, दीपक शुक्ला, संतोष पांडे, मेराज अंसारी और सरोज सहित कई लोगों की सक्रिय भूमिका रही।
यह प्रयास क्षेत्र में न केवल धार्मिक आस्था को पुनर्जीवित करेगा बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक धरोहर को भी मजबूती प्रदान करेगा


0 Comments