सिकन्दरपुर कोतवाली परिसर में मिशन शक्ति फेज-5 का शुभारंभ

 सिकन्दरपुर कोतवाली परिसर में मिशन शक्ति फेज-5 का शुभारंभ


बलिया (राष्ट्र की संपत्ति)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 की घोषणा के बाद शनिवार को सिकन्दरपुर कोतवाली परिसर में इसका औपचारिक शुभारंभ किया गया। यह चरण 22 सितंबर शारदीय नवरात्र से प्रारंभ होकर 30 दिनों तक चलेगा। अभियान का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण है।



मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी 1,647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन किया और एसओपी पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान विभागों के बीच बेहतर तालमेल हो तथा वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्रीय दौरे कर लोगों से संवाद करें।


स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी नरेश मलिक समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। महिला आरक्षी गरिमा शुक्ला ने महिलाओं को अपराध से सचेत रहने और सुरक्षा गाइडलाइन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112 और महिला सहायता नंबर 181 पर कॉल कर मदद ली जा सकती है।


कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने मिशन शक्ति और महिला आरक्षी गरिमा शुक्ला के प्रयासों की सराहना की। यह अभियान महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच और आत्मनिर्भरता का संदेश है।



Post a Comment

0 Comments