ब्रेकिंग : दुर्गा लक्ष्मी हास्पिटल में प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
डॉक्टर–कर्मचारी मौके से फरार, अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज जिंदगी और मौत से जूझता रहा
बलिया। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाला एक और दर्दनाक मामला गुरुवार को सामने आया। शहर के हास्पिटल रोड स्थित दुर्गा लक्ष्मी हास्पिटल में प्रसव के लिए भर्ती एक प्रसूता महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। महिला की मौत के साथ ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
आरोप है कि ऑपरेशन के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई, लेकिन मौजूद डॉक्टर और स्टाफ ने लापरवाही बरतते हुए सही समय पर उपचार नहीं दिया। हालत गंभीर होने पर भी कोई वरिष्ठ चिकित्सक उपलब्ध नहीं था। जैसे ही महिला की मौत हुई, अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी अपने-अपने कमरे छोड़कर मौके से फरार हो गए।
इस बीच, अस्पताल में भर्ती एक और मरीज बिना किसी देखभाल के स्ट्रेचर पर पड़ा रहा। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर है और न ही नर्स, जिसके कारण उसकी जान पर भी संकट मंडरा रहा है।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीएमओ कार्यालय के बगल की है। अस्पताल की इतनी नजदीकी के बावजूद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गुस्साए परिजनों का कहना है कि अगर समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहते तो प्रसूता की जान बचाई जा सकती थी।
सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभालने का प्रयास किया। उधर, स्थानीय लोगों ने मांग की है कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी और परिवार को ऐसी पीड़ा न झेलनी पड़े।
लोगों का कहना है कि प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी और लापरवाही लगातार मरीजों की जान पर भारी पड़ रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी समझ से परे है। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।


0 Comments