बिजली चोरी रोकेगा फीडर का स्मार्ट मीटर
बलिया (राष्ट्र की संपत्ति)
विभाग की ओर से लाइन लास और बिजली चोरी रोकने के लिए फीडर और ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेज कर दिया गया है।
इससे बकाए में कनेक्शन काटे जाने के बाद यदि अनियमित तरीके से बिजली उपयोग करने पर विभाग की बिजली चोरी रोको टीम आसानी से पकड़ कर सम्बंधित उपभोक्ता पर जुर्माना लगाने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराने लगी है। इससे विभाग की आमदनी में बढ़ोत्तरी के साथ ही उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से निजात मिलनी शुरू हो गई है। विद्युत विरतण खंड तृतीय बांसडीह की छापेमारी टीम ने बांसडीह कस्बा में अनयिमित तरीके से बिजली उपयोग करते मिले दो दर्जन से अधिक लोगों पर बिजली थाना रघुनाथपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद से कटिया लगाकर या फिर कम लोड केकने पर अधिक भार का बिजली उपयोग करने वाले
ऐसे पकड़ रहे चोरी
बलिया। बिजली विभाग के अधिकारी फीडर से कितनी बिजली ट्रांसफार्मर को भेजी गई और ट्रांसफार्मर से उपभोक्ताओं को सप्लाई की गई बिजली की जानकारी स्मार्ट मीटर से आसानी से कर ले रहे हैं। यदि उक्त ट्रांसफार्मर से दिए गये कनेक्शन के भार से अधिक एमयू बिजली खर्च होता पाए जाने पर उक्त क्षेत्र में विभागीय टीम छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों को आसानी से पकड़ ले रही है। इससे विभाग को फायदा होने के साथ ही उपभोक्ताओं को भी लो वोल्टेज से निजात मिलने लगी है। लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं ऐसे उपभोक्ता जो समय से बिजली बिल अदा कर रहे हैं उन्हें सही वोल्टेज और बिजली मिलनी शुरू हो गई है।


0 Comments