बलिया में शराब की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड

बलिया में शराब की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड

अपकारी विभाग की तहसीलवार रिपोर्ट में खुलासा, दूध की बिक्री से कई गुना ज्यादा

बलिया। अपकारी विभाग की रिपोर्ट ने चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं। बलिया जनपद में महीने भर में लगभग 60 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री दर्ज की गई है। यह आंकड़ा जिले में दूध की बिक्री से कई गुना ज्यादा है।

तहसीलवार खपत (मासिक बिक्री)

तहसील अनुमानित बिक्री (रुपये में)
बलिया सदर 20 करोड़
सिकन्दरपुर 10 करोड़
रसड़ा 8 करोड़
बांसडीह 7 करोड़
बेल्थरारोड 6 करोड़
बैरिया 9 करोड़
कुल योग 60 करोड़+

दूध से कई गुना आगे

जहां जिले में महीने भर में दूध की बिक्री का अनुमान 25–30 करोड़ रुपये है, वहीं शराब की खपत इससे कहीं ज्यादा है।

विभागीय टिप्पणी

अपकारी विभाग के उक्त अधिकारी ने बताया कि “बलिया शराब की खपत के मामले में प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है। सरकार को इससे राजस्व तो मिल रहा है, मगर समाज और परिवार पर इसका गहरा असर हो रहा है।”

सामाजिक चिंता

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि शराब पर बढ़ते खर्च से घर-परिवार की खुशहाली पर असर पड़ रहा है। प्रशासन से मांग की गई कि जागरूकता अभियान चला कर इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाए।

Post a Comment

0 Comments