सिकंदरपुर में डॉ. आशुतोष गुप्ता के परिवार से अभद्रता का ऑडियो वायरल, कार्रवाई की उठी मांग
सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बस स्टेशन चौराहा निवासी प्रतिष्ठित चिकित्सक व सामाजिक व्यक्तित्व डॉ. आशुतोष गुप्ता के परिवार से अभद्रता का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना से नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिरकार ऐसे घटनाक्रम बार-बार क्यों सामने आ रहे हैं। क्या बाहरी लोग सिकंदरपुर में सुरक्षित रूप से निवास नहीं कर सकते? समाज के कुछ लोग बार-बार इस तरह की हरकत कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास क्यों करते हैं—यह एक बड़ा प्रश्न बन गया है।
इसी बीच प्रशासन ने भी मामले का संज्ञान लिया है। सिकंदरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल ऑडियो की जांच की जा रही है। संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में शहर की शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को कठोर दंड दिया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रतिष्ठित परिवार या आम नागरिक के साथ इस प्रकार की अभद्रता न हो।
0 Comments