डीएम-एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी फरियादें
तहसील रसड़ा में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनता की समस्याएं सुनीं। कुल 160 आवेदन पत्रों में से 13 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समाधान दिवस के दौरान लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई। बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर तहसीलदार निखिल शुक्ला का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। वरासत मामलों में घोर लापरवाही बरतने पर लेखपाल अंजनी वर्मा को निलंबित कर दिया गया, जबकि कार्यों के प्रति उदासीन पाए जाने पर कानूनगो गौरीशंकर यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।
जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार तिवारी की गुम हुई पत्रावली तीन दिन में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और चेतावनी दी कि लापरवाही पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं, आलोक कुमार की आबादी की जमीन पर कब्जे की शिकायत पर राजस्व और पुलिस टीम को मौके पर भेजकर तत्काल कब्जा हटवाने का आदेश दिया गया। कल्याणीपुर निवासी कैलाश के वरासत प्रकरण में नाम सुधार न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए राजस्व विभाग को चेताया कि जनता को अनावश्यक परेशान न किया जाए। रसूलपुर के तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत पर भी उन्होंने तत्काल जांच व कार्रवाई का निर्देश दिया। डीएम ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि समस्याओं का समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का समाधान संवेदनशीलता और गंभीरता से करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में एसडीएम रसड़ा, सीओ, नायब तहसीलदार, डीडीओ आनंद कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


0 Comments