शिक्षक दिवस बड़े ही भावपूर्ण ढंग से मनाया गया
सिकन्दरपुर (बलिया)।
कठघरा बंशी बाजार स्थित आर.एस.एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में शनिवार को शिक्षक दिवस बड़े ही भावपूर्ण ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह (गुड्डू) द्वारा क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों के चरणों में दंडवत प्रणाम करना। इस अवसर पर सेवानिवृत्त व वर्तमान सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को भव्य बना दिया। वहीं वरिष्ठ छात्रों ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए कनिष्ठ साथियों को पढ़ाया।
जय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक चरित्र निर्माण के शिल्पकार होते हैं और उनकी ही बदौलत समाज व राष्ट्र का भविष्य संवरता है। कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक प्रभारी अजीत यादव ने किया।
.jpg)


0 Comments