ज्ञान कुंज अकादमी में डॉ. राधाकृष्णन का जन्म दिवस मनाया गया
सिकंदरपुर, /बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)
ज्ञान कुंज अकादमी में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ. ज्योति स्वरूप पांडे, प्रबंधक डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह, प्रधानाचार्या सुधा पांडे व उपप्रधानाचार्या शीला सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन व कृतित्व को प्रेरणादायक बताते हुए शिक्षा और अनुशासन को समाज का आधार बताया। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, लघु नाटिका, गीत और हास्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे



0 Comments