इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल, लिलकर में गुरुवार को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।विद्यालय के अध्यक्ष धनंजय मिश्रा ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का जीवन शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य और मूल्यों का प्रतीक है। उनके विचार हमें न केवल ज्ञान प्राप्त करने बल्कि उसे जीवन में उतारकर समाज के कल्याण में योगदान देने की प्रेरणा देते हैं।अपने संबोधन में प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि जीवन में ज्ञान की खोज कभी समाप्त नहीं होती। हर दिन कुछ नया सीखने का अवसर है और हर चुनौती हमें बेहतर इंसान बनने का मौका देती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी में असीम संभावनाएँ छिपी हैं, बस विश्वास और कठिन परिश्रम से अपने सपनों को साकार करें।प्रधानाचार्य राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने डॉ. राधाकृष्णन के कृतित्व और शिक्षण पद्धति पर विस्तार से चर्चा की और शिक्षकों व विद्यार्थियों को उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य राजेश तिवारी, योगेश तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक राजेश श्रीवास्तव, शत्रुघ्न जायसवाल, रनेंद्र नाथ तिवारी, मिथिलेश यादव, राजशेखर, तनमन राय, गौरव यादव, प्रज्ञा गुप्ता, नीतू मिश्रा, आदित्य यादव, मनु पटेल सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।



0 Comments