हेल्थ यूनिट का विधायक केतकी सिंह ने किया उद्घाटन
सुखपुरा में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का विधायक केतकी सिंह ने किया उद्घाटन
सुखपुरा (बलिया)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को हर अस्पताल में एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती केतकी सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी में नव-निर्मित ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने की।
उद्घाटन अवसर पर विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को कहीं भटकना न पड़े, इसके लिए सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे चिकित्सक एवं जांच की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है। बाढ़ प्रभावित गांवों की सुरक्षा के लिए पिछले तीन वर्षों में आठ बड़े ठोकर और 18 डैम्पनर बनाए गए, जिससे लगभग पचास गांवों को राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक द्वारा बलिया को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है, जिसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके शुरू होने से जनपदवासियों को बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
निरीक्षण के दौरान भवन की फर्श पर गंदगी देखकर विधायक ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वरुण ज्ञानेश्वर को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि सरकारी अस्पतालों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख चंद्रभूषण सिंह, नितेश सिंह, डॉ. एस.के. सिंह, पी.के. शुक्ला, डॉ. आर.के. श्रीवास्तव, रांधा सिंह, जिला पंचायत सदस्य बृजू साहनी, बालेंदु रजक, शैलेन्द्र राजभर, रेखा सिंह, ममता सिंह, राजेश सिंह, दीपु सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, लल्लन जी, अरुण जी, विनय यादव, राकेश महाजन, नारायण जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अप्पु सिंह ने किया।
0 Comments