शराब की दुकान से चोरी


शराब की दुकान से चोरी

देशी शराब की दुकान से चोरी की सूचना पर पुलिस की जांच, मामला संदिग्ध

सुखपुरा (बलिया)। 



थाना क्षेत्र के बेरुआरबारी चौकी से महज 20–30 मीटर की दूरी पर तथा ब्लॉक मुख्यालय के तिराहे के पास स्थित देशी शराब की दुकान से शनिवार की रात चोरी की सूचना मिली। दुकान का रोशनदान तोड़कर शराब की पेटियां, नकदी और सीसीटीवी कैमरा चोरी किए जाने की बात सामने आई। आश्चर्य की बात यह है कि तिराहे पर रात्रि के समय पुलिस की मौजूदगी रहती है।

रविवार की सुबह जब सेल्समैन शैलेश तिवारी ने दुकान खोली तो घटना की जानकारी हुई। उसने तत्काल चौकी प्रभारी को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सूरज कुमार मद्धेशिया तथा एसआई अब्दुल फैज खान मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।

पुलिस ने बताया कि जिस रोशनदान से चोरी की बात कही जा रही है, वहां किसी तरह के टूटे अवशेष नहीं मिले। जांच के दौरान सेल्समैन के पास से ही नकदी बरामद हुई। पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। वहीं, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम को भी चोरी का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला।

चौकी प्रभारी सूरज कुमार मद्धेशिया ने कहा कि “मामले की गहन जांच की जा रही है। यदि इसमें कोई भी शामिल पाया जाएगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।”

इस घटना की चर्चा ब्लॉक मुख्यालय और आसपास के बाजारों में बनी हुई है। दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल है।


Post a Comment

0 Comments