बस स्टैंड चौराहे पर डिजिटल चेकिंग अभियान

 बस स्टैंड चौराहे पर डिजिटल चेकिंग अभियान

सिकंदरपुर पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की गहन जांच कर दी चेतावनी

सिकंदरपुर (बलिया):



पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देश पर शनिवार की देर शाम सिकंदरपुर बस स्टैंड चौराहे पर पुलिस ने डिजिटल चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह और क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों की गहन जांच की।

अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और अन्य जरूरी कागजात की बारीकी से जांच की गई।

  • ट्रिपल सवारी करने वाले कई चालकों का चालान हुआ।
  • बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों और बिना सीट बेल्ट कार चलाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा—
"यह अभियान जनता की सुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण के लिए जरूरी है। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की पहचान करने के लिए समय-समय पर ऐसी जांच की जाएगी।"

वहीं क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य केवल दंडित करना नहीं बल्कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और अपराध पर अंकुश लगाना है।

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि नियमित चेकिंग से न केवल सड़क हादसों में कमी आएगी बल्कि कानून व्यवस्था भी और अधिक मजबूत होगी।


Post a Comment

0 Comments