कार्यभार संभालते ही अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने का सख्त संदेश
थानाध्यक्ष ने कहा– जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगी पहली प्राथमिकता
राष्ट्र की संपत्ति
थानाध्यक्ष पाठक ने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखना और आमजन को न्याय दिलाना ही पुलिस का धर्म है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि पुलिस सदैव जनता की मित्र और सेवा के लिए तत्पर है।
पिछले कार्यकाल की उल्लेखनीय उपलब्धियां
दिनेश पाठक अपने पिछले कार्यकाल में कुशल पुलिस प्रबंधन और जनसंपर्क क्षमता के लिए चर्चित रहे हैं।
- कई थानों में तैनाती के दौरान उन्होंने सड़क अपराधों पर अंकुश लगाया और शराब/नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाया।
- आपसी विवादों को संवाद और पंचायतनुमा बैठकों से सुलझाने की उनकी पहल को ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सराहना मिली।
- त्योहारों और संवेदनशील मौकों पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने में वे हमेशा सफल रहे।
- स्थानीय जनता से सीधा संवाद और थाना खुले दरबार जैसी व्यवस्थाओं से लोगों का विश्वास जीता।
बड़ी कार्रवाइयों से बनी पहचान
- अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने अवैध हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर कई असलहों की बरामदगी की थी।
- चोरी व डकैती की घटनाओं में लिप्त शातिर गिरोह को पकड़कर क्षेत्रवासियों को राहत दिलाई।
- महिलाओं से जुड़े अपराधों पर त्वरित कार्रवाई और पीड़ितों को न्याय दिलाने में उनकी सक्रियता हमेशा चर्चा में रही।
अपराधियों को नहीं मिलेगी राहत
उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रभावशाली अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और अराजक एवं समाज विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। छोटे-मोटे विवादों को आपसी संवाद से निपटाने की अपील करते हुए उन्होंने क्षेत्रवासियों से त्योहारों और पर्वों को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक मनाने का आह्वान किया।
0 Comments