48 घंटे के भीतर तीन घरों का चिराग बुझा दिया
सुखुपुरा बलिया
बिजली विभाग की लापरवाही ने बांसडीहरोड व सुखपुरा थाना क्षेत्र में 48 घंटे के भीतर तीन घरों का चिराग बुझा दिया है। जर्जर और लटकते 11 हजार वोल्ट के तारों से करंट लगने की घटनाओं ने न केवल विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग द्वारा पुराने तारों को बदलने की जहमत नहीं उठाई गई, जिसका खामियाजा आम जनता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है।
ताजा मामला शुक्रवार को सुखपुरा थाना क्षेत्र के छोडहर गांव का है। यहां एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर बुलु राजभर (35) की दर्दनाक मौत हो गई। करमपुर निवासी बुलु राजभर राम जानकी मंदिर के पास ईंट गिराने का काम कर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर पर खड़े होकर काम करते समय ऊपर लटकते जर्जर तार की चपेट में आ गए। तेज करंट से वह बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बुलु राजभर ईंट भट्ठे पर मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके पीछे पत्नी मीना, बड़ा बेटा अनीश (15), बेटी रूबी (14) और सबसे छोटा बेटा बिपिन (12) है। परिवार का एकमात्र सहारा खो जाने से घर पर मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने विभाग की घोर लापरवाही पर रोष जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
इस तरह की घटनाओं ने साफ कर दिया है कि बिजली विभाग की ढिलाई आम लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। यदि समय रहते जर्जर तारों को नहीं बदला गया, तो ऐसी त्रासदियां आगे भी होती रहेंगी।


0 Comments