क्षेत्र के विकास पर हुई विशेष चर्चा

क्षेत्र के विकास पर हुई विशेष चर्चा


पूर्व विधायक संजय यादव ने की डिप्टी सीएम से शिष्टाचार भेंट, सिकंदरपुर क्षेत्र के विकास पर हुई विशेष चर्चा


लखनऊ। सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री संजय यादव ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक के लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी एवं श्री आनंद स्वरूप शुक्ल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

भेंट वार्ता के दौरान सिकंदरपुर क्षेत्र के विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं। इसमें विशेष रूप से सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, उच्च शिक्षा संस्थानों की स्थापना, किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने तथा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगारपरक योजनाओं पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस मुलाकात से न केवल संगठनात्मक मजबूती मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की जनता को भी विकास कार्यों का सीधा लाभ मिलेगा। क्षेत्रवासी उम्मीद जता रहे हैं कि उच्चस्तरीय संवाद का असर जल्द ही जमीनी स्तर पर दिखाई देगा।


Post a Comment

0 Comments