सुखपुरा में कैण्डल मार्च के साथ दी गई श्रद्धांजलि
शहीदों के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब, सुखपुरा में कैण्डल मार्च के साथ दी गई श्रद्धांजलि
सुखपुरा /बलिया
शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर सुखपुरा कस्बा देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा। शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की शाम भव्य कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक केतकी सिंह ने शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष समरेन्द्र सिंह को कैण्डल सौंपकर किया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में निकला कैण्डल मार्च प्राथमिक विद्यालय नंबर दो से शुरू होकर मुख्य चौराहे से होते हुए शहीद स्मारक तक पहुँचा। पूरे मार्ग में लोगों ने ‘शहीद अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।
शहीद स्मारक पर पहुँचकर उपस्थित जनसमूह ने कैंडल जलाकर वीर सपूतों को नमन किया। इस अवसर पर क्रांतिकारी स्मारक समिति के सचिव प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ अतुल लाल ने शहीद चण्डीलाल का तैल चित्र स्थापित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बड़ी संख्या में युवाओं की मौजूदगी देखने को मिली। प्रमुख रूप से नितेश सिंह, प्रमोद सिंह, अमितपाल सिंह, बसन्त सिंह, अमित सिंह, मनोज सिंह, मशरुर आलम, विनोद सिंह, हलचल सिंह, अंकित तिवारी, शिवम सिंह, भुपेन्द्र सिंह, विकेश सिंह, अशिष चौहान, मेराज अहमद, आकाश चौहान, अनुप गुप्ता, अमित पाण्डेय, संतोष ओझा, संतोष पाण्डेय, छोटू उपाध्याय, गुदरी सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
शहीदों के सम्मान में निकला यह कैण्डल मार्च न सिर्फ श्रद्धांजलि का प्रतीक बना, बल्कि आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति और बलिदान का संदेश भी देता नजर आया।
0 Comments