श्रद्धांजलि सभा सुखुपुरा में
सुखपुरा /बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)
23 अगस्त 1942 के अमर शहीदों की याद में शुक्रवार को सुखपुरा शहीद दिवस परंपरागत तरीके से बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रातः काल दर्जनों विद्यालयों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर क्षेत्र का भ्रमण किया। बच्चों के गगनभेदी इंकलाबी नारों से गांव की गली-गली गूंज उठा। इस प्रभात फेरी में राजाराम चन्द्र शिक्षण संस्थान बैसहां, सुखपुरा इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
मुख्य कार्यक्रम शहीद स्मारक पर आयोजित हुआ, जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामविचार पांडेय ने ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंडित रामविचार पांडेय ने कहा – “जिन शहीदों ने भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अपनी जान कुर्बान की, उन्हीं की स्मृति में यह आयोजन होता है। यह शहीद स्मारक आने वाली पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के सपनों का भारत बनाने में आगे आएं और राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लें। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि शहीदों की शहादत कभी भुलाई नहीं जा सकती। यह स्मारक बच्चों को देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता रहेगा।
वहीं ब्लॉक प्रमुख चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि युवा वर्ग को बिना भेदभाव और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण के कार्यों में जुटना चाहिए। यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में लोकतंत्र सेनानी द्विजेन्द्र मिश्रा, अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, श्रीमती उषा सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजनाथ सिंह, शिवम सिंह, जय शेर बहादुर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, राजेश्वर सिंह, हरिकेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह बुचू, नितेश सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल रहे। विशेष रूप से शहीद चंडी लाल के परिवार से लखनऊ से आए रोहित वर्मा, अंकित श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव व प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव अतुल लाल ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में शहीदों के बलिदान को याद कर उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र के नवनिर्माण और शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
0 Comments