सिकंदरपुर तहसील में नवीनीकरण कार्यालय और बाढ़ एकीकृत नियंत्रण कक्ष का हुआ शुभारंभ
सिकंदरपुर (बलिया)।
सिकंदरपुर तहसील परिसर में गुरुवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय के नवीनीकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। विशेष पहल के तहत इस शुभ कार्य का उद्घाटन तहसील के सफाई कर्मी रामाशंकर के हाथों फीता कटवाकर किया गया। इस अनोखी पहल ने उपस्थित सभी लोगों के दिलों को छू लिया और सामाजिक समानता का सशक्त संदेश दिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार यादव, तहसीलदार विपिन कुमार सिंह, नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश यादव समेत तहसील क्षेत्र के सम्मानित नागरिक और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम सुनील कुमार ने कहा कि “तहसील कार्यालय का नवीनीकरण आमजन की सुविधा और पारदर्शी कार्यप्रणाली के लिए किया गया है। हमारा प्रयास है कि यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को त्वरित सेवाएं उपलब्ध हों।” वहीं क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार यादव ने कहा कि “सफाई कर्मी से फीता कटवाना इस बात का प्रतीक है कि समाज का हर वर्ग सम्मान और आदर का हकदार है।इसी क्रम में तहसील परिसर में ही बाढ़ एकीकृत नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार यादव तथा नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश यादव मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समय से राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल आमजन को सुविधा मिलेगी बल्कि समाज में समानता और सेवा की भावना भी मजबूत होगी।
0 Comments