गुरुकुल अकादमी में अनुशासन मूल्यांकन प्रतियोगिता सम्पन्न

गुरुकुल अकादमी में अनुशासन मूल्यांकन प्रतियोगिता सम्पन्न

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कक्षा अध्यापक शील्ड से हुए सम्मानित



सिकन्दरपुर, बलिया। शिक्षा और संस्कारों की दिशा में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहे आर.एस.एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में सत्र 2025–26 के प्रथम चरण में अनुशासन एवं गुणवत्ता मूल्यांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की पहल से न केवल विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति गंभीरता बढ़ी है बल्कि स्वच्छता, प्रार्थना, यूनिफॉर्म और अनुशासन जैसी आदतों को भी प्रोत्साहन मिला है।

प्रार्थना सभा के उपरांत मैनेजमेंट जांच कमेटी ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। मूल्यांकन में कक्षाओं की स्वच्छता, ब्लैकबोर्ड प्रबंधन, प्रार्थना पद्धति, सुसज्जित यूनिफॉर्म तथा अनुशासन जैसे बिंदुओं पर अंक प्रदान किए गए। विद्यालय की शिशु कक्षा से 12वीं तक की सभी कक्षाओं को चार टीमों—A, B, C और D—में विभाजित किया गया था।

कड़े मूल्यांकन के बाद टीम A से UKG B, टीम B से 5th A, टीम C से 6th B और टीम D से 10th B विजयी घोषित की गईं। विजेता कक्षाओं के अध्यापक/अध्यापिकाओं को विद्यालय के प्रशासनिक प्रभारी अजीत यादव ने विशेष शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि यह शील्ड अगले राउंड तक विजेता टीमों के पास रहेगी और नई विजेता कक्षाओं को हस्तांतरित कर दी जाएगी।

प्रशासनिक प्रभारी अजीत यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में अनुशासन और स्वच्छता की आदतों को मजबूत करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। इस अवसर पर विजेता छात्रों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल रहा। वहीं, अभिभावकों ने विद्यालय की इस सतत पहल को अत्यंत सराहनीय बताया

Post a Comment

0 Comments