सिकंदरपुर में रातभर पुलिस गश्त, अपराधियों में खलबली

सिकंदरपुर में रातभर पुलिस गश्त, अपराधियों में खलबली

सिकंदरपुर (बलिया)। 


आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर की गलियों और बाजारों में सोमवार की रात सन्नाटा होते ही पुलिस की सख़्त निगरानी शुरू हो गई। क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पैदल व वाहन से मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले चौराहे, बैंक, एटीएम और संवेदनशील गलियों का गश्ती निरीक्षण किया।
गश्त के दौरान पुलिसकर्मी हाथों में टॉर्च, वायरलेस सेट और चमकती लाल-नीली बत्तियों से लैस होकर हर कोने पर चौकसी बरतते दिखे। राहगीरों और दुकानदारों से संवाद करते हुए इंस्पेक्टर मलिक ने कहा— “नगर की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, अपराधी सोच भी नहीं सकते कि वे बच पाएंगे।”
इस गश्त अभियान से न सिर्फ लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा, बल्कि असामाजिक तत्वों में भी खलबली मच गई।



Post a Comment

0 Comments