करंट की चपेट में आए रामविलास, मौके पर ही दर्दनाक मौत


करंट की चपेट में आए रामविलास, मौके पर ही दर्दनाक मौत

गाय का दूध निकालते समय करंट की चपेट में आए रामविलास, मौके पर ही दर्दनाक मौत

सिकंदरपुर (बलिया), संवाददाता।

थाना क्षेत्र के दुहा बिहरा गांव में सोमवार को करंट लगने से 55 वर्षीय रामविलास खरवार की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रामविलास बनखंडी नाथ मठ पर गाय का दूध निकालने के बाद उसे हैंगर पर टांग रहे थे, तभी हैंगर में अचानक बिजली प्रवाहित हो गई। करंट लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकंदरपुर पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
घटना के बाद मृतक की पत्नी उषा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।


Post a Comment

0 Comments