तीन महीने की शादी, एक पल में तबाही
सुपौल, बिहार, 12 अगस्त 2025: प्यार की राहों में कांटे बिछाने वाली एक और दर्दनाक कहानी सामने आई है। बिहार के सुपौल की तनु प्रिया की जिंदगी उस वक्त उजड़ गई, जब उनके पिता ने उनकी आंखों के सामने उनके पति राहुल मंडल का बेरहमी से कत्ल कर दिया। यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक पिता की झूठी शान और सामाजिक बेड़ियों ने मोहब्बत को कुचलने की साजिश थी। तनु प्रिया आज टूटी-बिखरी अपनी जिंदगी के साथ इंसाफ की गुहार लगा रही हैं, और अपने पिता और भाइयों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रही हैं।
तीन महीने की शादी, एक पल में तबाही
तनु प्रिया और राहुल मंडल की प्रेम कहानी दरभंगा मेडिकल कॉलेज से शुरू हुई थी। दोनों ने जाति और धर्म की दीवारों को तोड़कर 5 मई 2025 को मंदिर में शादी की और फिर कोर्ट मैरिज कर अपने प्यार को कानूनी जामा पहनाया। लेकिन यह प्यार तनु के परिवार को मंजूर नहीं था। शादी के ठीक तीन महीने बाद, 5 अगस्त 2025 को तनु के पिता प्रेम शंकर झा ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में राहुल को गोली मार दी। तनु की गोद में राहुल ने आखिरी सांस ली, और उनकी दुनिया हमेशा के लिए वीरान हो गई।
‘मेरे पति को मारने वालों को फांसी दो’
आज तनु प्रिया टूट चुकी हैं। उनकी आंखों में गुस्सा, दर्द और बेबसी का समंदर उमड़ रहा है। पुलिस, अदालत और समाज से इंसाफ की गुहार लगाते हुए वह कहती हैं, “मेरे पति का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने मुझसे प्यार किया। मेरे पिता और भाइयों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मैं उनके लिए मौत की सजा चाहती हूं।” तनु ने पहले भी अपने परिवार की धमकियों की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वह कहती हैं, “अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला, तो मैं खुद को खत्म कर दूंगी।”
परिवार का दर्द, समाज का गुस्सा
राहुल की मां और बूढ़े पिता सदमे में हैं। एक किसान परिवार, जिसने पाई-पाई जोड़कर अपने बेटे को पढ़ाया, आज अपने इकलौते बेटे को खो चुका है। राहुल की बहन, जो राखी बांधने दरभंगा आई थी, अपनी भाभी तनु को संभालने की कोशिश में खुद को संभाल रही है। उधर, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के छात्र और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं। वे इस ऑनर किलिंग के खिलाफ इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
कॉलेज में दिन-दहाड़े हत्या
प्रेम शंकर झा ने काले कपड़े और मास्क पहनकर कॉलेज में घुसकर राहुल को किसी बहाने बुलाया और उनके सीने में गोली उतार दी। गोली की आवाज से कॉलेज में हड़कंप मच गया। गुस्साए छात्रों ने प्रेम शंकर को दौड़ाकर पकड़ा और भीड़ ने उसे इतना पीटा कि उसे गंभीर हालत में पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज और फिर पटना रेफर किया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
प्यार की हार, इंसाफ की जंग
तनु और राहुल की कहानी एक बार फिर समाज को आईना दिखा रही है। यह सवाल उठता है कि आखिर कब तक प्यार को जाति और धर्म की बेड़ियों में जकड़ा जाएगा? तनु प्रिया आज अकेले इस जंग को लड़ रही हैं। उनकी आंखों में बचे हैं सिर्फ आंसू और इंसाफ की उम्मीद। समाज, पुलिस और कानून से उनकी एक ही मांग है- “राहुल के कातिलों को सजा दो, ताकि कोई और तनु अपनी मोहब्बत न खोए।”
0 Comments