आवारा कुत्तों पर ‘ग्रीन टैग’ की लगाम, अब होगी पहचान आसान

 आवारा कुत्तों पर ‘ग्रीन टैग’ की लगाम, अब होगी पहचान आसान



बलिया (राष्ट्र की संपत्ति)


सड़कों पर बढ़ते आवारा कुत्तों के झुंड से सरकार की नींद हराम हो गई है। आए दिन काटने की घटनाएं और सड़क हादसे प्रशासन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। अब इन पर लगाम कसने के लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है—कुत्तों के कान में लगेगा ‘ग्रीन टैग’। यह टैग उनकी पहचान का स्थायी सबूत होगा, जिससे गिनती और निगरानी आसान हो जाएगी। टैगिंग के साथ ही इनका नसबंदी अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि संख्या पर नियंत्रण पाया जा सके। नगर निकायों को आदेश है कि चिन्हित कुत्तों का पूरा रिकॉर्ड तैयार कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखें।अधिकारियों का दावा है कि यह कदम न केवल जन सुरक्षा बढ़ाएगा, बल्कि आवारा पशु प्रबंधन में भी बड़ा बदलाव लाएगा।




Post a Comment

0 Comments