2047 छोड़िए, 2027 में ही जनता हिसाब चुकता करेगी” –
“2047 छोड़िए, 2027 में ही जनता हिसाब चुकता करेगी” – विधानसभा में गरजे सिकन्दरपुर विधायक मोहम्मद ज़ियाउद्दीन रिज़वी
लखनऊ। बलिया जनपद के सिकन्दरपुर से विधायक व पूर्व मंत्री मोहम्मद ज़ियाउद्दीन रिज़वी ने मंगलवार को विधानसभा सत्र में सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोज़गारी के मुद्दों पर सरकार की कार्यशैली को आड़े हाथों लेते हुए कहा,
"जनाब, आप 2047 के सपने दिखा रहे हैं, लेकिन ज़मीन पर 2027 से पहले ही हकीकत का सामना करना पड़ेगा। जनता अब आपके वादों की मिठाई में छुपा झूठ का ज़हर पहचान चुकी है।"
रिज़वी ने तंज कसते हुए कहा, "आपके विकास की हालत जाननी है तो बीडीओ के दफ्तर में एक चक्कर लगा लीजिए, पूरा मंजर साफ हो जाएगा।"
उनके तीखे तेवर और व्यंग्य भरे लहजे पर सदन में विपक्षी बेंचों से ठहाके और मेज़ें थपथपाने की गूंज सुनाई दी।
उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा, "जनता को अब भाषण नहीं, बदलाव चाहिए। और बदलाव की तारीख 2027 तय हो चुकी है।"
0 Comments