बच्चों ने बिखेरी सांस्कृतिक रंगारंग छटा

बच्चों ने बिखेरी सांस्कृतिक रंगारंग छटा

सुखपुरा पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने बिखेरी सांस्कृतिक रंगारंग छटा

सुखपुरा (बलिया)। 


79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुखपुरा पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि शांत स्वरूप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने ध्वजारोहण कर किया।

इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को मासिक मूल्यांकन में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं जुलाई माह में उत्कृष्ट अध्यापन के लिए अध्यापिकाओं गीता गुप्ता व इशरत जहां को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विधायक प्रतिनिधि ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक पंकज कुमार सिंह, एकेडमी हेड प्रवीण कुमार सिंह, प्रधानाचार्य कृष्णकांत यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रमोद सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments