हर घर तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा अभियान के तहत सुखपुरा में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

सैकड़ों युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर लगाए गगनभेदी नारे

सुखपुरा (बलिया)।




 स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शुक्रवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा प्रांगण से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने ध्वजारोहण कर किया। इसके उपरांत उन्होंने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया।

तिरंगा यात्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकलकर गुदरी बाजार, पानी टंकी, बलिया–सिकंदरपुर मार्ग होते हुए सुखपुरा चौराहे से गुजरती हुई शहीद स्मारक तक पहुँची। शहीद स्मारक पर सभी उपस्थित जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया।

इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था और देशभक्ति के नारे गूंज रहे थे – भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद, जय जवान-जय किसान। माहौल पूरी तरह देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत था।

यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे स्वयं अपने सहयोगियों के साथ पैदल यात्रा में शामिल रहे और पूरे कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया।

इस अवसर पर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों और युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति उल्लेखनीय रही। प्रमुख रूप से हलचल सिंह, सिंटू यादव, किशमिश सिंह, वीरू सिंह, मिकी सिंह, जिंजी सिंह, अंकित तिवारी, आदित्य सिंह, छोटू, अमित पांडे, विकेश सिंह, कुंदन सिंह एडवोकेट, बाबू सिंह, रोहन सिंह, भूपेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस तरह की तिरंगा यात्राएँ नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाने के साथ-साथ शहीदों के बलिदान को याद करने का सबसे बड़ा अवसर है।



Post a Comment

0 Comments